व्यवसाय में चाहते हैं वृद्धि, तो इन बातों पर दें खास ध्यान

Things To Do for Business Growth: दोस्तों, समाज को चलाने के लिए रोटी, कपड़ा, मकान के अलावा भी बहुत कुछ चाहिए होता है। हां यह सत्य है की रोटी, कपड़ा और मकान, मानव की प्राथमिक आवश्यकता है। लेकिन समाज को चलाने के लिए और भी कुछ वस्तुओं जैसे की पैरों में पहनने के लिए चप्पल, सोने के लिए चारपाई, खेती के लिए हल, आदि, कई प्रकार की वस्तुओं की आवश्यकता भी होती है अथवा इनको बनाने के कार्य को भी प्राथमिकता कहीं ना कहीं देना ही पड़ता है। इनको बनाना, बनाकर समाज में लाना, ताकि इन वस्तुओं का वह लोग भी उपयोग कर सकें, जिनके पास इनको बनाने का समय नहीं है अथवा बना ही नहीं सकते हैं। इस प्रकार के कार्य को निर्माण और व्यापार बोला जाता है अथवा इन कार्यों को भी प्राथमिकता देना पड़ता है।

जो वस्तुओं को बनाता है उनको निर्माता अथवा उत्पादक कहा जाता है। जो वस्तु बनती है उसको उत्पाद कहते हैं। जहां पर निर्माता इनको बेचता है, उसको बाजार अथवा मार्केट कहते हैं। जो इनको खरीदना है उनको उपभोक्ता कहते हैं। इन वस्तुओं अथवा उत्पादों का बनना और बिकना ही व्यवसाय कहलाता है। व्यवसाय को बढ़ाने के लिए दो कार्यों में ध्यान देना बहुत जरूरी होता है – 1) निर्माण, 2) व्यापार। दोस्तों, अधिक से अधिक लोगों तक अपनी बनाई गई वस्तु यानी उत्पाद को पहुंचाने को ही व्यापार कहा जाता है। अगर निर्माण नहीं होगा, तो व्यापार भी नहीं होगा और अगर व्यापार नहीं होगा तो निर्माण को भी रोकना पड़ेगा। अधिक व्यापार से ही आप अपने उत्पाद को अधिक लोगों तक पहुंचा सकते हैं। इसलिए ही कहा गया है कि व्यवसाय को बढ़ाने पर ध्यान न देकर, निर्माण और व्यापार के बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए। इससे आपका व्यवसाय अपने आप बढ़ने लग जाएगा।

यह भी पढ़ें:- नये साल 2024 में जरूर करें ये 5 काम, जीवन में खूब मिलेंगी खुशियाँ

हमारे पूर्वज व्यवसाय के बढ़ने या घटने के बारे में बिलकुल नहीं सोचते थें, वह अपने व्यवसाय के मुख्य कार्य – निर्माण और व्यापार पर ज्यादा ध्यान देते थें। क्योकि उनको प्रकृति के एक नियम पर पूरा भरोसा था। वह नियम यह है की – जो आपकी किस्मत में है वह आपके पास जरूर आएगा, और जो आपकी किस्मत में नहीं है वह आपके पास आकर भी चला जायेगा। बस आपको अपना कार्य जरूर करना होता है। क्योकि आपका जन्म इस धरती पर अच्छे कर्म करने के लिए ही हुआ है। इसलिए हमारे पूर्वज अपने निर्माण और व्यापार के काम को खास ध्यान देते थें। जिससे उनका व्यवसाय सरलता से बढ़ता और चलता रहता था। आपको भी इसी तरह प्रकृति के नियम पर पूरा विश्वास करके, अपने निर्माण और व्यापार के काम को खास ध्यान देना चाहिए। जिससे आपका व्यवसाय सरलता से बढ़ता और चलता रहें। दोस्तों, आप इन बातों के बारे में क्या सोचते है? कमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद!

अस्वीकरण: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ASP Info Hub की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

Leave a Comment