Things To Do in New Year 2024: नमस्कार दोस्तों, जैसे की आज से नए साल 2024 की शुरुआत हो चुकी है। इसलिए आप सभी को सबसे पहले नए साल 2024 की हार्दिक शुभकामनायें। दोस्तों नए साल की शुरुआत पर हर कोई चाहता है की अपनी पिछली चाही-अनचाही गलतियों को सुधार कर अच्छे जीवन की शुरुआत करें। जिससे अपना भी कल्याण हो और समाज का भी कल्याण हो। इसलिए आईये इस ब्लॉग के माध्यम से जानें 5 ऐसे काम जिनको नये साल 2024 में जरूर करना चाहिए।
5 काम जो नये साल 2024 में जरूर करना चाहिए:-
1) अपना धर्म, अपनी संस्कृति व अपना संस्कार कभी न भूलें।
हमें अपना धर्म, अपनी संस्कृति व अपना संस्कार कभी भी नहीं भूलना चाहिये। इससे जीवन सरलता से चलता है, अगर कोई समस्या आती है तो उसका समाधान भी सरलता से हो जाता है। हमारे पूर्वज इन्ही नियमो का पालन करते थे जिस कारण उनका जीवन सरलता से चलता था। इसलिए हमें भी अपना धर्म, अपनी संस्कृति व अपना संस्कार कभी नहीं भूलना चाहिये।
2) खेती व पशुपालन को प्राथमिकता दें।
जैसे की आप सभी जानते है की जीवन की प्राथमिक आवश्यकता है भोजन। भोजन से ही हमारा जीवन चलता है। परन्तु भोजन कहाँ से आएगा व कैसे आयेगा इस पर ध्यान जरूर देना चाहिए। इसलिए ही हम आपको सुझाव देते है की आप अपने बाकि काम से साथ-साथ खेती व पशुपालन को भी प्राथमिकता दें। इससे आपके जीवन के लिए जो भोजन चाहिए उसके लिए साग, सब्जी, मिर्च – मसाले, दूध – दही आदि की कमी नहीं होगी व आप खेती व पशुपालन से अपना जीवन सरलता से चला पाएंगे। हमारे पूर्वज इन्ही कामो को करके अपना जीवन सरलता से चलाते थे।
3) पर्यावरण को नुकसान न पहुचायें।
दोस्तों, पर्यावरण व हमारा शरीर पांच तत्वों (आकाश, वायु, अग्नि, धरती, व जल) से बना है। परन्तु आधुनिक युग में, हमारे द्वारा किये गए कुछ कार्यो से पर्यावरण को बहुत नुकशान पंहुचा है। आज बहुत कम ही स्थान है जहां पर प्रदुषण की समस्या नहीं है। प्रदुषण की वजह से पर्यावरण को बहुत गहरा नुकशान पहुँचता है। पर्यावरण को नुकशान होने से हमारे जीवन को नुकशान होगा, होगा क्या हो ही रहा है जिस कारण आज स्किन की समस्याएं, सांस की समस्यें आदि बढ़ गयी है। इसलिए ही हम चाहते है की आप ऐसे कार्य जल्द से जल्द बंद कर दें जिनसे पर्यावरण को नुकसान पहुँचता हो। नहीं तो इसका नुकशान आने वाली पीढयों को भी भुगतना पड़ेगा।
4) जो भी काम करें, उससे आपका व समाज का भला होये।
आजकल अक्सर देखा जा रहा है की काम तो व्यक्ति द्वारा काम तो किया जा रहा है परन्तु अधिक धन कमाने के चक्कर में बहुत से व्यक्ति काम ठीक से नहीं करते है, खाने के समान में मिलावट आदि करते है जिनका नुक्सान समाज को भुगतना पड़ता है। अतः आप जो भी काम करें, उससे आपका व समाज का भला होये। जो आपके भाग्य में होगा वह आपके पास जरूर आएगा अथवा जो आपके भाग्य में नहीं होगा वह आपके पास आकर भी चला जायेगा। इस बात का ध्यान रखते हुए काम करें व जीवन सरलता से चलायें।
5) परिवार की प्रतिष्ठा बढ़ाने पर ध्यान दें, न की प्रतिस्पर्धा पर।
आजकल अक्सर देखा जा रहा है की परिवार में प्रतिस्पर्धा पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है, भाई, भाई को खुश देख कर जलने लग गया है। परिवार में एकता की जगह कलह-कलेश हो रहा है जिस कारण घर टूट रहे है व एक ही परिवार के भाई-भाई को अलग-अलग रहना पड़ रहा है। याद रखें, इस संसार में प्रकृति के नियमों में से 1 नियम यह है की बगैर एक-दूसरे के सहयोग से, किसी का भी जीवन नहीं चल सकता है। इसलिए ही प्रकृति ने परिवार, रिस्तेदार व मित्र बनाये है। इनमे एक-दूसरे के सहयोग से, एक-दूसरे का जीवन सरलता से चलते रहता है। घर के अंदर अहम् और अहंकार को कभी न आने दें। कोई समस्या हो तो उसका समाधान निकालने पर ध्यान दें। परिवार में संस्कार होना बहुत जरुरी है। इन बातो को ध्यान में रखते हुए काम करें व एक दूसरे के किये गए कार्यों की बड़ाई जरूर करें। जिससे आपके घर में कलह-क्लेश नहीं होगा व परिवार की प्रतिष्ठा बढ़ेगी। इस प्रकार, परिवार की प्रतिष्ठा बढ़ाने पर ध्यान दें, प्रतिस्पर्धा न करें।
निष्कर्ष
दोस्तों, ऊपर बताई गई, सभी बातों पर ध्यान दिया गया, तो आपके जीवन में सुख, समृद्धि व खुशियाँ जरूर आएँगी। क्योकि ऊपर बताये गए सभी काम से सबका कल्याण होगा, न सिर्फ व्यक्ति व समाज का, बल्कि प्रकृति का भी, और जब सबका भला होगा तो सभी खुश भी रहेंगे। तो, दोस्तों, आपको यह ब्लॉग कैसा लगा कमेंट करने जरूर बतायें।
अस्वीकरण: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ASP Info Hub की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।